प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। स्वच्छ सर्वेक्षण की तारीख के घोषित होते ही नगर आयुक्त ने अब रात्रिकालीन निरीक्षण शुरू कर दिया। नगर आयुक्त डॉ0 नितिन गौड़ ने बीती रात पटेल नगर में निरीक्षण किया। इस दौरान नगर आयुक्त के साथ नगर निगम के हेल्थ अफसर और लाइट विभाग के प्रभारी योगेन्द्र यादव आदि अधिकारी मौजूद रहे।
नगर आयुक्त ने बीती रात करीब आठ बजे से लेकर 11 बजे तक शहर में सफाई और स्ट्रीट लाइट आदि का जायजा लिया। इस दौरान कई जगह लाइट खराब मिली। नगर आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि वह जो लाइट बंद है उन सभी लाइट को ठीक कराने का कार्य करे। ताकी आम लोगों की परेशानी कम हो। हाल ही में नगर निगम ने शहर में कई जगह नाइट में साफ सफाई के अभियान को चलाने का कार्य किया है। इसमें पटेल नगर मार्केट भी शामिल है। नगर आयुक्त ने यहां साफ सफाई का जायजा भी लिया। इस दौरान नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि साफ सफाई का कार्य इस तरह से किया जाए कि वहां जो कूड़ा एकत्र हो वह तुरंत ही उठा लिया जाए।