प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने अधिकारियों के साथ मिलकर हिंडन छठ घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर आयुक्त के साथ निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर एके चौधरी, हेल्थ अफसर डॉ0 मिथिलेश कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे। नगर आयुक्त ने छठ घाट का बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही साफ सफाई आदि के लिए भी बंदोबस्त को देखा। साथ ही नगर आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि वह पूजा अर्चना के दौरान जरूरी तरह की व्यवस्था बनाकर रखे। ताकी किसी भी तरह की अव्यवस्था नहीं हो।