नगर आयुक्त की कार्रवाई बनी चर्चा का विषय
गाजियाबाद (युग करवट)। नगर आयुक्त ऑफिस में तैनात बड़े बाबू प्रदीप कुमार का नगर आयुक्त नितिन गौड़ ने तबादला कर दिया। उन्हें बड़े बाबू के पद पर विजयनगर जोन में भेजा गया है। जबकि विजयनगर जोन में बड़े बाबू के पद पर तैनात ब्रहमपाल को संपत्ति विभाग में भेजा गया है। प्रदीप कुमार लंबे समय से नगर आयुक्त ऑफिस में बड़े बाबू के पद पर तैनात थे। उनकी यह तैनाती दिनेशचंद्र सिंह के कार्यकाल के दौरान हुई थी। दरअसल उस समय प्रदीप शर्मा नगर आयुक्त ऑफिस में बड़े बाबू के पद पर तैनात थे। उनके रिटायर होने के बाद उस समय संपत्ति विभाग में तैनात प्रदीप कुमार को नगर आयुक्त ऑफिस का बड़ा बाबू बनाया गया था। तब से प्रदीप कुमार यहां तैनात हुए, नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर और अब नितिन गौड़ के साथ कार्य कर रहे थे। आचानक से अंजान प्रकरण को लेकर नगर आयुक्त ने प्रदीप कुमार का तबादला कर दिया। अचानक से हुए इस तबादले को लेकर नगर निगम में चर्चा का विषय बना हुआ है। तबादला क्यों किया गया यह राज केवल नगर आयुक्त ही जानते हैं। दूसरी और प्रदीप कुमार के अचानक से तबादले को लेकर नगर निगम के कई कर्मचारी लामबंद हो रहे है। कई कर्मचारियों का तो यह भी कहना है कि जब नगर निगम में तबादला नीति बनी हुई। इस तबादला समिति में अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार यादव शामिल है। अगर कोई तबादला होगा तो उनकी संस्तुति पर ही होगा। ऐसे में नगर आयुक्त का तबादला करने पर कई कर्मचारी सवाल उठा रहे है।