हापुड़/पिलखुवा (युग करवट)। नगर पालिका पिलखुवा से भाजपा के उम्मीदवार विभु बंसल को सभी का समर्थन मिल रहा है। जहां कल प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी पिलखुवा पहुंचे और लोगों से संवाद कर विभु को भारी मतों से जिताने की अपील की वहीं विभु बंसल का जनसम्पर्क अभियान जारी है। विभु बंसल को वोट के आश्वासन के साथ अपना आशीर्वाद भी दे रहे हैं।