प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। शहर में स्ट्रीट डॉग्स से जल्दी ही टेंशन दूर होने जा रही है। इसके लिए नया एबीसी सेंटर बनाने का रास्ता साफ हो गया। यूपी सरकार ने नए एबीसी सेंटर बनाने के लिए ग्रीन सिग्नल दे दिया। इस एबीसी सेंटर को बनाने के लिए जल्दी ही कार्य शुरू होगा। इसके लिए अब केवल पैसे की दरकार है। शहर में स्ट्रीट डॉग्स के बधियाकरण को लेकर नगर निगम प्रशासन की ओर से एक नया एबीसी सेंटर बनाने का प्रस्ताव यूपी सरकार के पास भेजा गया था। स्मार्ट सिटी योजना के तहत यूपी सरकार ने इस प्लान को मंजूर कर लिया है। नगर निगम में पशु कल्याण अधिकारी डॉ0 अनुज सिंह का कहना है कि यूपी सरकार की मंजूरी मिलने के बाद अब नगर निगम नए एबीसी सेंटर के लिए जगह की तलाश कर रहा है। निगम प्रशासन का दावा है कि जल्दी ही एबीसी सेंटर के लिए जमीन मिलने की उम्मीद है।
नए एबीसी सेंटर को विजयनगर में बनाए जाने की योजना है। निगम का का दावा है कि यूपी सरकार से करीब पौने दो करोड़ रुपये की लागत से नया एबीसी सेंटर बनाया जाएगा। उम्मीद है कि इसी महीने इसके लिए शासन से पैसा रिलीज हो जाएगा।