मेरठ (युग करवट)। रेंज के नये आईजी आईपीएस अधिकारी नचिकेता झा ने आज कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर अंकुश और कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि वेस्ट यूपी में शातिर अपराधी हैं। इन पर शिकंजा कायम रखा जाएगा। अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के साथ ही कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करना ही उनकी प्राथमिकता में शामिल होगा। मूलरूप से रांची निवासी आईपीएस नचिकेता झा लंबे समय तक प्रतिनियुक्ति पर रहने के बाद आगरा रेंज के आईजी बनाये गए थे। 2003 बैच के आईपीएस ने मास्टर्स डिग्री के अलावा एलएलबी भी की है। 2006 में एएसपी वाराणसी के बाद उनको एसएसपी ईओडब्लू बनाया गया था। 2009 में एएसपी उरई की तैनाती के दौरान केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए थे। जहां वह डिप्टी डायरेक्टर इंटेलीजेंस के पद पर रहे। सोमवार की रात 11 बजे के करीब नये आईजी नचिकेता झा सर्किट हाउस पहुंचे, जहां एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव, एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह और सीओ ब्रहमपुरी शुचिता सिंह ने स्वागत किया।