नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। गाजियाबाद के नए चीफ इंजीनियर के तौर पर नीरज स्वरूप ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। मुरादाबाद से आए नवनियुक्त अधिकारी नीरज स्वरूप ने बताया कि वह डिस्ट्रीब्यूशन से पहले ट्रांसमिशन से जुड़े थे और लखनऊ में तैनात रहे। डिस्ट्रीब्यूशन में यह उनकी दूसरी पोस्टिंग है। अपने कार्यकाल के पहले दिन चीफ इंजीनियर नीरज स्वरूप ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता जिले के उपभोक्ताओं को बेहतर सप्लाई देना है। शासन से निर्धारित घंटे के अनुसार उपभोक्ता तक सप्लाई पहुंचाई जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओ से भी अपील की है कि वे समय से अपना बिल जमा करें ताकि योजनाओं को क्रियान्वियत किया जा सके। जिले में बड़े पैमाने पर हो रहे निवेश और नई इकाईयों को लेकर उन्होंने कहा कि इतने बड़े स्तर पर जिले में नई उद्योग लगेंगे, ऐसे में इसके लिए पूरा नया इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा जिससे उद्योगों को भी पर्याप्त सप्लाई दी जा सके। नए औद्योगिक क्षेत्रों के लिए यही सब किया जाएगा। बारिश के दौरान होने वाले फॉल्ट को लेकर मुख्य अभियंता ने कहा कि सीजन की पहली बारिश में अक्सर यह स्थिति आती है। ऐसा लाइनों में जमे डस्ट की वजह से होता है। अगर नियमित रूप से बारिश हो तो कटौती अधिक नहीं होती। मुख्य अभियंता ने कहा कि बड़े स्तर पर फॉल्ट होने की एक बड़ी वजह घरेलु विद्युत के फीडर अलग-अलग न होना है, ऐसे में अगर किसी एक सब स्टेशन में फॉल्ट आता है तो वह सभी फीडर में पहुंच जाता है जिसकी वजह से सप्लाई में कटौती होती है। उन्होंने बताया कि फीडर सेगीरेशन का काम पाइपलाइन में हैं, अगर ऐसा हो गया तो जिस फीडर में फॉल्ट होगा वहीं कटौती की जाएगी और बाकी की सप्लाई सामान्य रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से भी अपील की है कि वह अपने विद्युत उपकरण बेहतर कपंनियों के ही इस्तेमाल करें जिससे उनमें शार्ट सर्किट होने और ओवरलोडिंग की समस्या से निजात मिल सकेगी।