प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। नंदग्राम स्थित जिस समुदायिक केन्द्र को नगर निगम की टीम ने खाली कराया था इस पर अब विवाद पैदा हो गया है। इस मामले में महेश चंद्र की ओर से आरेप लगाया कि यह सामुदायिक केन्द्र नगर निगम के अंडर में है।
इसके बाद नगर निगम प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई और इसे अपने कब्जे में लिया गया। अब महेश चंद्र ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि यह सामुदायिक केन्द्र नगर निगम ने पहले खाली कराया और अब फिर से इस केन्द्र को किन्हीं लोगों के हाथों में सौंप दिया। दूसरी और मुख्यमंत्री पॉर्टल पर की कई शिकायत के बाद सरकार ने प्रकरण की जांच कराने के लिए डीएम आरके सिंह को निर्देश दिए है। वहीं इस मामले में कोई भी निगम अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। वहीं इस मामले को लेकर मेयर की ओर से माना जा रहा है कि जल्दी ही कोई ठोस कदम उठाया जाएगा। दूसरी इस प्रकरण पर अब यूपी के सीएम कार्यालय की ओर से डीएम से जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है।