युग करवट ब्यूरो
प्रयागराज। बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री ने आज तीर्थराज प्रयागराज में डुबकी लगाई और संतों से मुलाकात की। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पूरा संत समाज एक साथ है। भविष्य बताना कला है या शक्ति? इस सवाल का जवाब देते हुए बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह सिद्धि है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि गंगा में डुबकी लगाई। संत समाज अब हिंदू समाज की ओर अग्रसर है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के सवाल पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मैं कोई राजनीतिक आदमी नही हूं, ऐसा मिलने का कोई प्लान नहीं है। इसी दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने रामचरितमानस के विरोध पर भी प्रतिक्रिया दी। रामचरितमानस जलाने और उसके विरोध पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ऐसे लोग कैंसर के रोगी हैं, इन्हें भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं है। एक बार फिर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अगर हम सब साथ हो तो भारत हिंदू राष्ट्र होगा, भारत हिंदू राष्ट्र की ओर अग्रसर है, मैं संतों से मिला नहीं हूं बल्कि उनका आशीर्वाद लिया है, उनकी चरणों की धूल ली है।