नोएडा (युग करवट)। थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि विनय बहाल निवासी छतरपुर महरौली ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके अनुसार अमेठी न्यूज़ नेटवर्क सेक्टर-31 निठारी गांव नोएडा ने उनके दिवंगत गुरुजी निर्मल सिंह के नाम से झूठा, आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। पीडि़त के अनुसार इससे गुरुजी के लाखों अनुयायियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है, तथा उनमें आक्रोश है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।