गाजियाबाद (युग करवट)। धनतेरस पर्व पर खरीददारों की भीड बाजारों में उमडी। दुकानों के पूर्वानुमान के तहत ही सुबह से ही ग्राहकों का खरीददारी के लिए पहुंचना शुरू हो गया था। गिफ़्ट पैक, सोने-चांदी के गहने, मूर्तियां, चांदी के सिक्के, रुपए, लक्ष्मी-गणेश व कुबेर की प्रतिमा, झालर व सजावटी सामान ग्राहकों ने खरीदें। धनतेरस पर विशेष रूप से बर्तन बाजार भी सजा जिसमें डिनर सेट, तांबे व एल्मुनियम मिश्रित्र बर्तन, पीतल व तांबे के बर्तन खरीदे गए। त्यौहारों को देखते हुए दुकानदारों ने भी अच्छा खासा स्टॉक मंगवा रखा है। इसके अलावा दिवाली पूजन से सम्बंधित सामग्री, आर्टिर्फिशयल झालर, रंगोली के रंग आदि भी खूब खरीदे गए। बाजार में काफी दिनों से मंदी चल रही थी, ऐसे में दुकानदारों को पर्व पर अच्छी खरीददारी का अनुमान था तो भीड को देखते हुए सही साबित हो रहा है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि आज कई सौ करोड का कारोबार शहर में होगा। त्यौहारों के चलते बाजारों में भी विशेष सजावट की गई है। रंगीन लाइटों से लेकर कंदील, फूल मालाओं से बाजार सजाए गए हैं।