गाजियाबाद कश्निरेट पुलिस ने कल दावा किया था कि जिले में धारा 144 लागू है। ऐसे में किसी को भीड़ एकत्र नहीं करने दी जाएगी। डीसीपी निपुण अग्रवाल ने वीडियो संदेश जारी करके यही बात कही ंथी। लेकिन आज सुबह से ही कलेक्ट्रेट पर भीड़ जुटने लगी थी। पुलिस के तैनात होने से पहले ही लोग आ चुके थे। 11 बजे तक वहां सैंकडों की तादाद में लोग एकत्र हो चुके थे। उसके बाद पुलिस भी अलर्ट हो गई। कलेक्ट्रेट पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। वाटर कैनल और आसू गैस का भी प्रबंध कर लिया गया।