प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। दो हजार रुपये के चलन पर रिजर्व बैंक ने रोक नहीं लगाई है, लेकिन कई पेट्रोल पंप, शराब, बीयर और दुकानों आदि पर दो हजार का नोट लेने से मना किया जा रहा है। इस को लेकर कई जगह लोगों में कहा-सुनी भी हो रही है। वहीं, इस मामले में प्रशासन भी चुप्पी साधे हुए है। दो हजार रुपये का नोट एक्सेप्ट न करने को लेकर विवाद बढ़ रहे हैं, हालांकि 2 हजार के नोट को आरबीआई ने चलन से बाहर नहीं किया है। ऐसा ही एक नजारा एक बीयर की दुकान पर कर देर शाम देखने को मिला। यहां नगर निगम के कुछ कर्मचारी बीयर की बोतल खरीदने के लिए पहुंचे तो दुकान पर तैनात सेल्समैन ने दो हजार का नोट लेने से इनकार कर दिया, जिसे लेकर कहा-सुनी भी हुई। ऐसे में अब जिला प्रशासन भी इन मामलों में आगे नहीं आ रहा है।