गाजियाबाद (युग करवट)। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की निक्रियता के चलते इस थाना क्षेत्र में जहां लूट, झपटमारी, टप्पेबाजी, जालसाजी, साइबर क्राइम व चोरी जैसी संगीन वारदातों को ग्राफ तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है वहीं आये दिन महिलाओं के साथ घटित होने वाली अपराधिक घटनाओं का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। महिलाओं के साथ घटित होने वाली घटनाओं की श्रंखाला में कुछ कडिय़ां और उस समय जुड़ गई कि जब एक युवती की पिक्स के साथ छेड़छाड़ करके किसी अपराधी ने जहां उसकी इज्जत से खिलवाड़ किया वहीं साइबर क्रिमिनलों ने जॉब देने के नाम पर साइबर क्रिमिनलों ने एक युवती से लगभग बारह लाख की रकम हड़प ली।