गाजियाबाद (युग करवट)। कल शाम लगभग छह बजे के आस-पास कमला गैस एजेंसी के ई-रिक्शा चालक की लापरवाही ने जहां दिल्ली निवासी दो अबोध बहनों को टक्कर मार दी वहीं इस घटना के दौरान रिक्शे पर लधे गैस सिलेंडरों के नीचे दबकर ६ वर्षीय अलीना पुऋी साकिब निवासी दिल्ली की मौत हो गई। इस हादसे के दौरान अलीना की छोटी बहन ३ वर्षीय आयशा भी गंभीर रूप से घायल होकर मौत के मुंहाने पर पहुंच गई। इस घटना की जानकारी देते हुए डीसीपी सिटी जोन निपुण अग्रवाल ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ कि जब पक्की मोरी पर रहने वाले आमिर नामक व्यक्ति की दो भान्जी अलीना व आयशा घर के बाहर खेल रही थी। उसी समय तेज रफ्तार ई-रिक्शा चालक अपने वाहन पर नियंत्रण नहीं कर पाया और दोनों बच्चियां ई-रिक्शा की चपेट में आकर उसमें भरे दर्जनों गैस सिलेंडरों के नीचे दब गई। श्री अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर ई-रिक्शा चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं।