प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। सिहानी गेट पुलिस ने छह मार्च को हुए एक अज्ञात व्यक्ति के मर्डर का खुलासा करते हुए उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने इमरान निवासी विजयनगर के मर्डर केस में उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक छह मार्च को जीटी रोड पर स्थित जज कॉलोनी के सामने नाले में एक अज्ञात युवक का शव मिला था।