गाजियाबाद (युग करवट)। एडीएशनल सीपी दिनेश कुमार पी ने दो दरोगा व दो सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया। जिन उपनिरीक्षकों को लाइन हाजिर किया गया उनके नाम सुनील कुमार, सचिन कटारिया है। इसके अलावा कांस्टेबल संदीप व विपिन को भी लाइन हाजिर किया गया। सूत्रों के अनुसार इन पर निर्दोष व्यक्ति की पिटाई का आरोप है।