मेरठ (युग करवट)। मेरठ के स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कारवार्ई करते हुए दो अस्पतालों के पंजीकरण निलंबित कर दिये हैं। गढ़ रोड के सिल्वर क्रॉस हॉस्पिटल और हापुड़ रोड के मेरठ क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल के पंजीकरण निलंबित किये गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित जांच कमेटी के निरीक्षण के दौरान इन दोनों अस्पतालों में कई कमियां पाई गई हैं जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। याद रहे पिछले दिनों से लगातार कई अस्पतालों से आ रही शिकायतों के बाद सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन ने एक जांच कमेटी गठित कर अस्पतालों का निरीक्षण शुरू कराया। पिछले कई दिनों में कई अस्पताल इस जांच कमेटी की जद में आ चुके हैं जिनके लाइसेंस भी निरस्त किये जा चुके हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस जारी करते हुए सभी अस्पतालों को अपने मानक पूरे करने की हिदायत दे दी है। मानकों के अनुसार अस्पताल में पूरी मात्रा में चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, कर्मचारी और वार्ड बॉय होने ज़रूरी है और इस सभी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ऑनलाइन वेबसाइट पर रजिस्टर्ड कराना आवश्यक होगा और जिस अस्पताल में रजिस्टर्ड स्टाफ नहीं पाया गया साथ ही कागज़ों में भी कोई कमी पाई गई तो ऐसे अस्पतालों पर कार्यवाही होगी।