गाजियाबाद (युग करवट)। आज कमिश्नरेट पुलिस में उस समय हडक़ंप मच गया कि जब किसी ने नन्दग्राम थाना पुलिस को सूचना दी कि सिटी फॉरेस्ट के पास दो बच्चे रहस्यमय हालात में डूब गये हैं। उक्त सूचना के मिलते ही नन्दग्राम पुलिस व आला अधिकारी गोताखोरों की कई टीम के साथ मिलकर हिंडन में डूबे दोनों बच्चों की तलाश में जुट गये। इस सनसनीखेज घटना की जानकारी देते हुए एसीपी नन्दग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नन्दग्राम की नई बस्ती में रहने वाले दो बच्चे जिनके नाम ९ वर्षीय बडï्ड़ी उर्फ बडï्डे पुत्र विशाल व १३ वर्षीय गौरव पुत्र मलखान सिटी फॉरेस्ट के पास डूब गये हैं। श्री सिंह ने बताया कि इस सूचना के मिलते ही गोताखोरों की कई टीम हिंडऩ नदी में डूबे बच्चों की तलाश में जुट गई।