पुलिस ने कहा-लूट नहीं हुई, घर से स्कूटी गायब
मेरठ (युग करवट)। मेरठ के शास्त्रीनगर में दिन निकलते ही दोहरे हत्याकांड से हडक़ंप मच गया। यहां एक शिक्षिका और उसके पति की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। सूचना पर एसपी सिटी भी मौके और आईजी नचिकेत झा भी मौके पर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक शास्त्री नगर सेक्टर-6 में भोलेश्वर मंदिर की बगल वाली गली में दो मंजिला मकान प्रमोद का है जो साहिबाबाद की लोहा फैक्ट्री में काम करते थे। मकान के नीचे के हिस्से में प्रमोद के माता-पिता रहते हैं। ऊपर की मंजिल में प्रमोद अपनी पत्नी के साथ रहते थे। उनके दो बच्चे हैं, लेकिन दोनों पढ़ाई के लिए गुडग़ांव रहते हैं। आज बेटे ने प्रमोद के मोबाइल पर कॉल किया। कई रिंग के बाद भी फोन नहीं उठा तो उसको शक हुआ। बेटे ने पड़ोस के परिवार को बताया कि मम्मी, पापा फोन नहीं उठा रहे, आप मेरी बात करा दें। इसके बाद पड़ोस में रहने वाले शुभम, प्रमोद के घर आए। नीचे प्रमोद के मम्मी-पापा को बताया कि प्रमोद और ममता बच्चों का फोन नहीं उठा रहे हैं। इसके बाद सभी ऊपर की मंजिल पर पहुंचे। आवाज लगाने पर जब कोई रेस्पांस नहीं मिला, तो सभी अंदर गए। बेडरूम में प्रमोद और ममता का खून से लथपथ शव बेड पर पड़ा मिला। बीडीएस स्कूल के प्रिंसिपल गोपाल दीक्षित ने बताया कि ममता सोमवार को छुट्टी पर थी।
पुलिस पूछताछ में बुजुर्ग माता पिता ने बताया कि उन्होंने किसी को घर में आते नहीं देखा। घर में जाने के दो रास्ते हैं। फिलहाल पुलिस मौके पर जांच पड़ताल में जुटी है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
एसएसपीरोहित सिंह सजवाण ने बताया कि कोई लूटपाट नहीं हुई है, लेकिन धारदार हथियार से हत्या हुई है। सीसीटीवी फुटेज चेक की जा रही है। फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर है। मृतक के परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर पोस्टमार्टम कराएंगे। हत्या क्यों हुई है अभी कारण पता नहीं चल पाया है।