नोएडा (युग करवट)। थाना फेस -2 क्षेत्र के नया गांव में रहने वाली एक महिला की 19 दिसंबर वर्ष 2022 की हुई संदिग्ध मौत के मामले में उसके भाई ने उसके पति सहित तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि दिलीप नामक व्यक्ति ने थाना फेस-2 में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज करवाया है। उसका आरोप है कि उसकी बहन क्षमा को उसके पति आदित्य कुमार तथा उनके साथी अनुज तिवारी और हरिओम ने 19 दिसंबर 2022 की रात को हत्या करने के बाद शव को पंखे से लटका कर, आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।