प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। कई दिन पूर्व अपने आधा दर्जन साथियों के साथ नाहल झाल पर नहाने गये बम्हैटा में रहने वालें दो लडक़े/युवक गंगनहर में डूब गये थे। पुलिस के मुताबिक दोनों युवकों के शवों की बरामदगी के लिये गोताखोरों की टीम निरंतर रेस्क्यू कर रही थी। बिट्टू नामक युवक के शव को जहां गोताखोरों ने घटना के कुछ समय बाद ही बरामद कर लिया था, वहीं आज सुबह मसूरी थाने के एसएचओ रविंद्र चंद्र पंत को धौलाना थाने की देहरा चौकी प्रभारी ने सूचना दी कि देहरा झाल पर एक युवक शव बरामद हुआ है। ऐसा लगता है कि वह नाहल की झाल में डूबे जोनी निवासी बम्हैटा का शव है। इस सूचना के मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी।