गाजियाबाद (युग करवट)। देहरादून-चकराता रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में गाजियाबाद व दिल्ली के रहने वाले तीन लोगों की मौत हो गई। उक्त हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची संबंधित थाना पुलिस ने कार में फंसे तीन शवों को खाई से बाहर निकाला। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाकर जांच शुरू कर दी गई। देहरादून पुलिस सूत्रों के मुताबिक गाजियाबाद निवासी जिस व्यक्ति की सडक़ हादसे में मौत हुई उसका नाम ऋषभ जैन पुत्र अतुल जैन निवासी पंचवटी कॉलोनी कोतवाली है।