नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। पंडित दीन दयाल ऑडिटोरियम में जिला प्रशासन व जिला पर्यटन एवं सांस्कृति परिषद द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक एवं जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेन्द्र कश्यप ने सभी को पंचप्रण की शपथ दिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सुशीला इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना का गायन किया। डीएम आरके सिंह ने मेरी माटी-मेरा देश अभियान के महत्व व केन्द्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का लेखा-जोखा रखा। नरेन्द्र कश्यप ने भी केन्द्र और प्रदेश की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि आज सरकार देश के हर वर्ग और वंचित लोगों तक न सिर्फ पहुंच रही हैं बल्कि उन्हें योजनाओं का लाभ पहुंचा रही हैं। हमें यह आजादी आसानी से नहीं मिली है, इसके महत्व को जानो और देश के हर नागरिक को उसे विकसित करने में अपना योगदान देना चाहिए। राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा कि जन-जन को देश के प्रति संवदेनशीन होना जरूरी है। श्रीठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय, शर्विन इंटरनेशनल स्कूल निवाड़ी द्वारा देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इंडियन आइडियल की प्रतिभागी आरोही सोनी, नेत्रहीन गायिका संगीता और गौरव कुमार ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया।
कार्यक्रम में पौडमैन रामवीर तंवर, मत्स्य पालन में रजनीश चौधरी, सिविल डिफेंस में चीफ वार्डन ललित जायसवाल, भातखंडे संगीत महाविद्यालय के संस्थापक हरिदत्त शर्मा, दिव्यांग क्रिकेटर राजा बाबू, एंकर पूनम शर्मा, गायिका आरोही सोनी, संगीता को सम्मानित किया गया। अंत में सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक ने सभी का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन पूनम शर्मा ने किया। इस दौरान एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह, एडीएम सिटी गंभीर सिंह, कर्नल टीपीएस त्यागी,पीडी पीएन दीक्षित, डीडीओ राम उदरेज यादव, डीपीआरओ प्रदीप द्विवेदी, पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी पीयूष राय, डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल आदि मौजूद रहे। मंच संचालन पूनम शर्मा ने किया।