नोएडा समेत कई राज्यों में आईटी की रेड
नोएडा (युग करवट)। देश की नामी कंपनी यू-फ्लेक्स ग्रुप के 64 ठिकानों पर आयकर विभाग ने आज सुबह से एक साथ छापेमारी की है। नोएडा के कंपनी के मुख्यालय सहित विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। जिस कंपनी में छापेमारी की जा रही है उस कंपनी के मालिक समाजवादी पार्टी के मुखिया के खासे नजदीकी हैं। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार इनकम टैक्स की कई टीमों ने यूफ्लेक्स ग्रुप के देश के विभिन्न जगहों पर स्थित 64 ठिकानों पर आज सुबह 6.15 बजे से एक साथ छापेमारी की है। इस छापेमारी में आयकर विभाग के सैकड़ों अधिकारी लगे हुए हैं। सूत्रों के अनुसार लेनदेन में गड़बड़ी की सूचना पर यह छापेमारी हो रही है। छापेमारी नोएडा के विभिन्न जगहों सहित दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश, तमिल नाडु मे एक साथ चल रही है। यूफ्लेक्स कंपनी का सेक्टर-4 में मुख्य कार्यालय है। यहां पर भी आयकर विभाग की कई टीमे एक साथ छापेमारी कर रही हैं। बताया जा रहा है कि जिन ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है वहां पर कंपनी के अंदर लोगों को बाहर जाने की अनुमति नहीं है, ना ही बाहर से किसी को आने दिया जा रहा है।
सभी के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं। किसी भी व्यक्ति को एक दूसरे से संपर्क करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। आयकर विभाग की छापेमारी कि चलते इस कंपनी में काम करने वाले लोगों के परिजन खासे परेशान हैं, क्योंकि उनसे उनका संपर्क नहीं हो पा रहा है। जिस कंपनी में छापेमारी हो रही है इसके मालिक अशोक चतुर्वेदी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के खासे करीबी बताए जाते हैं। लोकसभा चुनाव से पहले इस छापेमारी के कई मायने लगाए जा रहे हैं।