नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा आज से दिल्ली गेट स्थित देवी दुर्गा मंदिर में दुर्गा सप्तशती पाठ का शुभारंभ कराया गया। ११ ब्राहम्णों द्वारा दुर्गा पाठ का वाचन मंदिर परिसर में शुरू किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी आरके सिंह, शहर विधायक अतुल गर्ग, समाजसेवी ललित जायसवाल ने कार्यक्रम में शिरकत की और देवी मां का आर्शीवाद लिया।
बता दें कि शासन स्तर से नवरात्र पर विशेष कार्यक्रम के आयोजन को लेकर एक लाख रुपए का बजट जारी किया गया है। इस विशेष कार्यक्रम में प्रतिदिन देवी मंदिर में दुर्गा सप्तशती का पाठ कराया जाएगा और अष्टïमी व नवमी पर भजन संध्या का आयोजन होगा। कार्यक्रम में शहर विधायक अतुल गर्ग ने कहा कि नवरात्र सिर्फ पर सिर्फ देवी पूजन नहीं होता, बल्कि शक्ति का पूजन भी होता है। मंदिर के महंत गिरिशानंद गिरि ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर एडीएम सिटी बिपिन कुमार, अनिल शर्मा, डॉ. नदीम अहमद, संजीव मित्तल, पवन गोयल, नवनीत गुप्ता, राजीव शर्मा, शाहिद बुगराशि, असद अब्बासी, डीके राय, मांगेराम, रविंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।