गाजियाबाद (युग करवट)। संजयनगर स्थित जिला संयुक्त अस्पताल में पहले बिजली और अब पानी की किल्लत ने मरीजों का हाल बेहाल कर दिया है। पिछले दो दिन से अस्पताल में पाइपलाइन फटने से ओपीडी और इमरजेंसी विभाग सहित बाहरी विंगों मे पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप हो चुकी है। शौचालयों में पानी नहीं हैं और ना ही उनकी सफाई हो पा रही है। आलम यह है कि जहां से पानी की पाइप लाइन फट गई है वहां पानी फैला हुआ है। हालांकि अस्पताल प्रशासन द्वारा लाइन को ठीक कराने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा पिछले दस दिन से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी अस्पताल का मुख्य प्रवेशद्वार की सडक़ ठीक नहीं हो सकी है। रास्ता बंद हैं, मरीजों के आने-जाने के लिए छोटा रास्ता खोला गया है इसकी वजह से इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को आने में सबसे अधिक किल्लत हो रही है। इतना ही नहीं एम्बुलेंस भी अस्पताल के अन्दर नहीं आ पा रही है। अस्पताल के सीएमएस डॉ. विनोद कुमार चर्तुेवेदी ने बताया कि पाइप लाइन जल्द ही ठीक हो जाएगी, लाइन को ठीक करने का काम कराया जा रहा है।