गाजियाबाद (युग करवट)। प्रोगेसिव टूल्स कम्पनी के ठिकानों पर दूसरे दिन भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी रही। कम्पनी के चेयरमैन से लेकर उससे जुड़े व्यक्तियों के ठिकानों पर मंगलवार सुबह से अब तक जांच चल रही है। आयकर विभाग की टीमें तीन दर्जन से अधिक ठिकानों पर जांच में जुटी हैं। टीमों की छापेमारी 24 घंटे से लगातार जारी है। यहां तक की टीमों ने रात में भी कम्पनी के ठिकानों पर डेरा डाले रखा। टीम के सदस्यों के लिए चाय नाश्ते से लेकर खाने-पीने की व्यवस्था भी वहीं की गई जहां-जहां वह छापेमारी कर रहे हैं। विभागीय जानकारों की मानें तो कम्पनी प्रबंधक कम्पनी में घाटा दिखाकर बड़े पैमाने पर बड़ी रकम उसमें निवेश कर रहे थे। जबकि कम्पनी को घाटे में दिखाया जा रहा था। इसके अलावा भी कम्पनी के दस्तावेजों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पाई गई हैं। आशंका व्यक्त की जा रही है कि जांच में अभी वक्त लगेगा। फिलहाल टीमें कार्यालयों में दस्तावेजों को खंगालने में जुटी है।