गाजियाबाद(युग करवट)। नामांकन प्रक्रिया का आज दूसरा दिन है। खबर लिखे जाने तक एक भी पर्चा जमा नहीं किया गया था। वहीं मेयर पद के लिए तीन लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे जिनमें मधु पोद्दार, रनिता सिंह और नीरज शर्मा शामिल रहे। इसके अलावा डासना के काशिफ हुसैन, सविता यादव और शहनाज ने भी चेयरमैन पद के लिए नामांकन पत्र खरीदा। बात की जाए अगर पार्षदों की तो सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने पार्षद पद के लिए पर्चे खरीदे। कलेक्ट्रेट, तसहील और एमबी गल्र्स स्कूल में बड़ी संख्या में लोग नामांकन पत्र खरीदने पहुंच रहे हैं। दूसरे दिन जिलाधिकारी आरके सिंह ने खुद तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सुरक्षा के मद्देनजर नामांकनस्थलों पर भारी मात्रा में पुलिस तैनात रही।