गाजियाबाद (युग करवट)। डासना से चेयरमैन प्रत्याशी बागे जहां पत्नी डॉक्टर मुजाहिद हुसैन उर्फ बाबू भाई ने दूधिया पीपल पर डोर टू डोर जनसंपर्क किया। इस दौरान लोगों ने किया डॉक्टर मुजाहिद हुसैन का स्वागत किया। डाक्टर मुजाहिद हुसैन ने कहा इस बार डासना में बहुजन समाज पार्टी की ही चेयरमैन बनेगी। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी जैसे अन्य मुद्दों पर चुनाव होगा। कई योजनाओं से जो विकास कार्य नहीं हुए हैं वो इस बार बागे जहां और बाबू भाई के नेतृत्व में होगा। डासना के चुनाव में इस बार जनता ने बदलाव का पूरा मन बना लिया है।