गाजियाबाद (युग करवट)। मसूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत भूडग़ढ़ी गांव में रहने वाली एक महिला ने थाने में तहरीर देकर पुलिस को बताया है कि उसकी नाबालिग १5 वर्षीय पुत्री के साथ दानिश नामक युवक ने एक कमरे में खींचकर रेप किया। वारदात के दौरान आरोपित दानिश का दोस्त अमन पुत्र महमूद कमरे की कूंड़ी बाहर से लगाकर अपने दोस्त दानिश के कुकृत्य की रखवाली करता रहा। इस सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मसूरी थाना पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना करके रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस को दी गई तहरीर में पीडि़ता की मां ने बताया है कि यह वारदात उस समय घटी कि जब उसकी पुत्री अपनी ताई से मिलने उसके घर जा रही थी। रास्ते में खड़े दानिश व अमन ने उसकी पुत्री को जबरन एक कमरे के अंदर खींच लिया और फिर दानिश ने उसकी पुत्री के साथ रेप किया। इस वारदात के संदर्भ में एसीपी मसूरी नरेश कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद अभियुक्तों के खिलाफ अपराधिक धारा ३७६डीए व ५जी के तहत रिर्पोर्ट दर्ज करके अग्रिम कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। श्री सिंह ने बताया कि पीडि़ता के १६४ के बयान के बाद दोनों अभियुक्तो की गिरफ्तारी कर ली जायेगी।