नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा देवी दुर्गा मंदिर में कराए जा रहे दुर्गा सप्तशती पाठ के दूसरे दिन साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा ने शिरकत की। विधायक सुनील शर्मा ने मां दुर्गा का आर्शीवाद लिया और पाठ सुना। मंदिर प्रशासन द्वारा विधायक का स्वागत किया। इस मौके पर विधायक सुनील शर्मा ने कहा कि यह सरकार की अच्छी पहल है जिसमें मंदिरों में शासन के सहयोग से इस तरह के आयोजन कराए जा रहे हैं।
इन आयोजनों से आने वाली पीढ़ी भी अपनी संस्कृति से रूबरू हो सकेगी। इस दौरान एडीएम सिटी बिपिन कुमार, मंदिर मंहत गिरीशानंद गिरि आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि मंदिर में प्रतिदिन सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक दुर्गा सप्तशती पाठ का आयोजन किया जा रहा है।