गाजियाबाद (युग करवट)। दिल्ली गेट स्थित देवी दुर्गा मंदिर में कराए जा रहे दुर्गा सप्तशती पाठ के सातवें दिन जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी ने मां भगवती का आशीर्वाद लिया। उन्होंने मंदिर में विधिवत मां दुर्गा का पूजन किया और आशीर्वाद लिया। मंदिर प्रबंधन ने चुनरी ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर एडीएम सिटी बिपिन कुमार, सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल, दिव्यांशु आदि मौजूद रहे।