नोएडा (युग करवट)। महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में हिंदू वाहिनी नोएडा द्वारा आज सेक्टर-8 जेजे कॉलोनी स्थित श्री श्री महिषासुरमर्दिनी दुर्गा मंदिर समिति से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा नोएडा के सेक्टर-8 से चलकर सेक्टर-19 सनातन धर्म मंदिर, लाल मंदिर होते हुए सेक्टर 8 मंदिर पर संपन्न हुई। इस दौरान समिति के अध्यक्ष भोला सिंह, नीरज मिश्रा, जीवेन्द्र कुमार मधुकर, प्रवीण कुमार शर्मा, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।