नोएडा (युग करवट) कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना के शव पोस्टमार्टम होने के बाद उसके शव को उसके भाई ओमप्रकाश व चाचा ने मेरठ मोर्चरी से लिया। शव लेकर ये लोग गांव दुजाना पहुंचे। यहां पर उसका अंतिम संस्कार किया गया। गैंगस्टर अनिल दुजाना के शव का दुजाना में अंतिम संस्कार होने की सूचना से जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस ने वहां पर भारी पुलिस व्यवस्था की है। पुलिस के आला अधिकारी और गुप्तचर एजेंसियां पल-पल पर नजर रखे हुए हैं। बताया जाता है कि अनिल दुजाना का परिवार काफी समय से गांव छोडक़र दिल्ली रहने चला गया था, गांव के लोग कहना है कि काफी वर्ष से अनिल दुजाना गांव भी नहीं आया था। लेकिन गांव में ही उसके अंतिम संस्कार किया जा रहा है।