नोएडा (युग करवट)। औद्योगिक शहर नोएडा में देवताओं के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। सेक्टर-5 में दीप ज्योति रबर प्राइवेट लिमिटेट के सीएमडी एवं जिला कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अभिषेक जैन ने कंपनी में भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया। उन्होंने बताया कि भगवान विश्वकर्मा की पूजा से व्यापार-कारोबार में काफी तरक्की होती है, इसलिए इस दिन फैक्ट्री, कारखानों और प्रतिष्ठानों में उनकी पूजा की जाती है। सेक्टर-5 में दीप ज्योति पर आयोजित भंडारे के दौरान थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे, अग्रवाल मित्र मंडल के महासचिव विपिन अग्रवाल, उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के चेयरमैन कुलदीप गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा, मुकेश यादव, यतेन्द्र शर्मा, गौतम अवाना, दिनेश अवाना, ललिता अवाना, शहाबुद्दीन, सतेन्द्र शर्मा, लियाकत चौधरी, फिरे सिंह नागर, जितेन्द्र अम्बवता, जावेद खान, दयाशंकर पांडे, विक्रम चौधरी, परवेज, नरेन्द्र भाटी, दानिश सैफी, गौरव जैन, मोहम्मद चांद, नरेंद्र भाटी, वीरेंद्र मुखिया, इंद्रजीत तिवारी, वीरो देवी, परवेज, जीतू शर्मा, शाहरुख शामिल हुए।