गोरखपुर (युग करवट)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में मंदिर में दिव्यांग सफाईकर्मी विवेक और उनकी पत्नी संध्या की सात माह की बेटी का अन्नप्राशन कराकर आशीर्वाद दिया। विवेक का कहना है कि बिटिया का अन्नप्राशन मुख्यमंत्री के हाथों होना हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है। पैर से दिव्यांग विवेक शर्मा नगर निगम में आउटसोर्सिंग सफाईकर्मी हैं और उनकी ड्यूटी छिडक़ाव कार्य की है। वह मंदिर परिसर में ही बने कर्मचारी आवास में पत्नी संध्या व अन्य परिजनों के साथ रहते हैं।
उनका तीन साल का बेटा और सात माह की बिटिया है। बिटिया से पहले भी एक और बच्चा हुआ था, लेकिन वह असमय साथ छोड़ गया। बकौल विवेक बिटिया के जन्म के ही दिन उन्होंने गुरु गोरखनाथ से मन्नत मांगी थी कि बच्ची का अन्नप्राशन गोरक्षपीठाधीश्वर के हाथों हो और उनकी यह मन्नत सोमवार को पूरी हो गई।
सोमवार को योगी आदित्यनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान सीएम योगी ने दिव्यांग विवेक को देखा और उससे समस्या पूछी, जिस पर विवेक ने अपनी मन्नत के बारे में सीएम योगी को बताया। सीएम योगी ने तत्कार विवेक की सात माह की बेटी को अपने हाथों से खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया और खूब दुलार दिया।