गाजियाबाद (युग करवट)। अपनी मांगों को लेकर गाजियाबाद एसोसिएशन ऑफ द डीफ के कार्यकर्ताओं ने घंटाघर से लेकर जिला मुख्यालय तक रैली निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया। रैली के उपरांत डीएम को ज्ञापन सौंप कर मांगों के निस्तारण की मांग की।
एसोसिएशन ने अपनी ज्ञापन में मांग की कि मूक बधिरों को जारी होने वाले प्रमाणपत्र में मूक शब्द नहीं लिखा है जबकि रेलवे यात्रा में नियमानुसार यह लिखा होना आवश्यक है तभी इसका लाभ मिल सकता है। इस कमी को दूर किया जाए, दिव्यांगों के प्रमाणपत्र जारी होने से पूर्व जांच के लिए जिला स्वास्थ्य केन्द्र पर उचित लैब नहीं है जिसकी वजह से आवेदकों को अन्य जिलों में जांच के लिए जाना पडता है, जनपद स्तरीय लैब बनाई जाए, आडियोग्राम टेस्ट जिले में उपलब्ध नहीं है, इसके बिना फर्जी तरीके से प्रमाणपत्र बनाए जा रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में एसोएिसशन के अध्यक्ष नीरज गोयल, महासचिव प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।