नोएडा (युग करवट)। थाना जारचा क्षेत्र के एनटीपीसी के पास स्थित केंद्रीय विद्यालय में 11वीं की कक्षा में पढऩे वाले कुछ छात्र फेल हो गए। छात्रों के अभिभावक आज स्कूल पर पहुंचे तथा उन्होंने दोबारा से परीक्षा कराने की मांग की। स्कूल प्रशासन के मना करने के बाद उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत करवाया।