गाजियाबाद (युग करवट)। दिल्ली से अब हरिद्वार होकर देहरादून के लिए ई-बसें चलनी शुरू हो गई है। इसके साथ ही यूपी का यह दूसरा रूट बन गया है जहां ई-बसों का संचालन शुरू किया गया है। यह सभी बसें प्राइवेट ट्रांसपोर्टर्स की बसें हैं।
इस रूट पर अभी केवल दो बसों को उतारा गया है। यूपी सरकार की नई ट्रांसपोर्ट पॉलिसी के चलते ही यह संभव हो सका है। अभी तक रोडवेज के सभी रूटों पर किसी भी प्राइवेट कंपनी की बस को संचालित करने की इजाजत नहीं थी। यूपी रोडवेज के रूट पर केवल नोएडा से लखनऊ और लखनऊ से गोरखपुर रूट पर ही प्राइवेट ट्रांसपोर्टर्स को बस संचालित करने का लाइसेंस जारी किया गया है। इस रूट पर प्राइवेट बस चलनी भी शुरू हो गई है, लेकिन इसके साथ अब रोडवेज की बसें भी चल रही है। अब यूपी सरकार ने ई-बस ट्रांसपोर्ट की नई पॉलिसी बनाई है। इस पॉलिसी के तहत अगर किसी कंपनी के पास ई-बसें है तो वह यूपी सरकार की अनुमति लेकर संबंधित रूट पर बसों का संचालन कर सकते हैं, लेकिन रोडवेज के बस अड्डे में इन ई-बसों का एंट्री नहीं होगी। इसी ई-पॉलिसी के तहत दिल्ली से हरिद्वार रूट पर भी देहरादून तक ई-बसों का संचालन किया गया है। इस रूट पर अभी दो बसों को उतारा जा रहा है। इस रूट पर अभी दिल्ली से हरिद्वार रूट पर उत्तराखंड और यूपी डिपो की भी कई दर्जन बसें चलती हैं। इनमें अब ई-बसों के संचालन होने के बाद इस रूट पर अब लग्जरी बस सेवा का लुफ्त उठाया जा सकता है।