प्रमुख संंवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। प्रदूषण की समस्या को लेकर दूर करने के लिए दिल्ली प्रशासन का एक कदम रोडवेज पर भारी पडऩे जा रहा है। दिल्ली प्रशासन ने रोडवेज से कहा है कि वह बीएस-6 श्रेणी के अलावा अन्य इससे कम श्रेणी की तकनीकी बेस बसों का संचालन दिलली एरिया में रोके। रोडवेज के पास डीजल, सीएनजी बसें है। रोडवेज के पास काफी कम संख्या में ही सीएनजी की बसें है। अधिकतर बसें डीजल बेस है। दिल्ली प्रशासन का कहना है कि ग्रैप लागू होने के कारण रोडवेज प्रशासन डीजल चालित बसों का संचालन बंद करे। ताकी प्रदूषण का लेवल कम किया जा सके है। रोडवेज के संचालन प्रभारी एसके चौधरी का कहना है कि इस संबंध में रोडवेज प्रशासन को इसके लिए एक पत्र मिला है। पत्र का जल्दी ही दिल्ली प्रशासन को रोडवेज लिखित में जवाब देगा। साथ ही रोडवेज का कहना है कि अगर वह डीजल बसों का संचालन दिल्ली में बंद करेगा तो विभाग को इससे नुकसान होगा।