नोएडा (युग करवट)। थाना दादरी पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे एक व्यक्ति को आज गिरफ्तार किया है। थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि 1 अगस्त को राजेंद्र सिंह लोहिया ने थाना दादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी तनु उम्र 24 वर्ष को दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने हत्या कर दी है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज सतपाल पुत्र धनपाल उम्र 40 वर्ष को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।