नोएडा (युगकरवट)। थाना सेक्टर- 49 क्षेत्र के सलारपुर कॉलोनी में रहने वाली एक महिला को उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर उसकी हत्या कर दी, तथा शव को पंखे के फंदे से लटका दिया। थाना सेक्टर 49 के प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि धनीराम राजपूत ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बेटी प्रीति (26 वर्ष) की शादी अरिबिंद के साथ हुई थी। शनिवार की रात को प्रीति का शव उसके घर पर पंखे के फंदे से लटका हुआ मिला। उन्होंने बताया कि पीडि़त का आरोप है कि उसकी बेटी को शादी के समय से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए उत्पीडि़त कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर प्रीति के पति अरिबिद, तथा अरिहंत, अर्जुन ,धर्मेंद्र, फूल सिंह तथा नीलम आदि ने उसके साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी, और शव को पंखे के फंदे से लटका कर इसे आत्महत्या कर रूप देने का प्रयास किया।