नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। बसपा प्रत्याशी बागे जहां डासना नगर पालिका चेयरमैन पद से इस बार चुनाव मैदान में हैं। चेयरमैन प्रत्याशी बागे जहां के शौहर डॉ.मुजाहिद हुसैन उर्फ बाबू भाई ने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं। जनता भी क्षेत्र का विकास चाहती है जिसकी वजह से हर वर्ग, हर समाज के लोगों का उन्हें समर्थन मिल रहा है। उन्होंने दावा किया है कि उनकी जीत दस हजार से अधिक वोटों से होगी। बाबू भाई ने कहा कि पिछले एक दशक से डासना नगर पंचायत क्षेत्र विकास कार्यो में पिछडा हुआ है। क्षेत्र में गंदगी का आलम हैं, सडकें व खंडजे टूटे हुए हैंं। पानी की निकासी का उचित प्रबंध क्षेत्र में नहीं है। शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य सेवाएं तक बदहाल हैं। जबकि क्षेत्र के विकास के लिए बडे पैमाने पर विकास निधि आती है लेकिन उससे क्षेत्र का विकास नहीं हो रहा है। उन्होंने क्षेत्र की जनता को यह विश्वास दिलाया कि वह सिर्फ क्षेत्र के विकास के लिए ही चुनावी मैदान में हैें जो यहां की जनता को मिलना चाहिए वह विकास की गति क्षेत्र में होगी। जनता का भी पूरा सहयोग उन्हें मिल रहा है। घर-घर जाकर लोगों को अपनी प्राथमिकताएं बता रहे हैं तो वहीं जनता की समस्या को भी सुन रहे हैं। ताकि उनका निस्तारण समय से कराएं। बाबू भाई ने उम्मीद जताई है जिस तरह क्षेत्र की जनता का सहयोग मिल रहा है उससे इस बार उनकी जीत का फासला दस हजार से अधिक वोटों का होगा। मतदाताओं से अपील कर रहे हैं कि वह ११ मई को मतदान केन्द्रों में पहुंचकर वोट करें।