गाजियाबाद (युग करवट)। समाजवादी पार्टी, रालोद और अजपा गठबंधन की महापौर प्रत्याशी पूनम यादव दलित बहुल्य क्षेत्रों में मतदाताओं से शहर के विकास के लिए वोट मांगने पहुंची। इस दौरान बसपा के कट्टर समर्थक माने जाने वाले दलित समाज के लोगों ने पूनम यादव का जोरदार स्वागत करते हुए उनका समर्थन किया। पूनम यादव दलित बस्तियों में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सबका विकास करना ही समाजवादी पार्टी का नारा है। शहर की महापौर बनने के बाद वे बिना किसी भेदभाव शहर की सभी बस्तियों का विकास कराएंगी। दलित बस्तियों में ओबीसी वर्ग के मतदाताओं ने भी पूनम यादव का समर्थन करते हुए उन्हें वोट देकर जिताने की बात कही। इस दौरान उन्होंने दौलतपुरा, शिब्बनपुरा, विजयनगर, चरण सिंह कॉलोनी, कल्लू गढ़ी, आज दर्जनों बस्तियों में तूफानी दौरा किया। इस दौरान पूनम यादव ने लोगों को संबोधित करते हुएा कि जिस तरह से जगह-जगह उन्हें जनता का भारी समर्थन मिल रहा है, विपक्षियों की नींद उड़ी हुई है। उधर, पूनम यादव के पति वरिष्ठ सपा नेता सिकंदर यादव ने भी अपनी टीम के साथ जोरदार चुनाव प्रचार किया। जनसंर्क के दौरान सिकंदर यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शहर का विकास कराने का वायदा लेकर ही उनकी पत्नी पूनम यादव महापौर पद पर चुनाव मैदान में हैं।