गाजियाबाद (युग करवट)। अस्पताल, लैबोरेट्री और विभिन्न तरह का कारोबार करने वाले कारोबारियों की कमियां ढूंढने के बाद आरटीआई डालकर उनके साथ ब्लैकमेलिंग करने वाले एक कथित आरटीआई एक्टिविस्ट पर कमिश्नरेट पुलिस ने शिकंजा कसान शुरु कर दिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस कथित आरटीआई एक्टिविस्ट की ब्लैकमेलिंग का ताजा मामला उस समय उजागर हुआ जब उसने पैथेलॉजी लैब के संचालक सहित दो लोगों ने तीस लाख की रंगदारी मांगी। इतना ही नहीं यह ठग रंगदारी की उगाही करने के लिये कारोबारी के पास भी चला गया। उक्त घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कथित आरटीआई एक्टिविस्ट को धर दबोचा। अधिकारी का कहना है कि पुलिस जालसाज से पूछताछ करके यह पता लगा रही है कि अब उसने कितने लोगों के साथ ब्लैकमेलिंग की है।