गाजियाबाद (युग करवट)। मुरादनगर थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई कि जब लोगों ने गंग नहर के पास चितौड़ा के जंगल मे एक महिला व पुरूष की लाश पड़ी देखी। दोनों के शवों को देखकर लोग यह कहते दिखाई दिये कि उनकी हत्या करने के बाद दोनों के शवों को वहां पर फेंक दिया होगा। इस घटना की सूचना मिलते ही मुरादनगर पुलिस के अलावा आला अफसर भी घटनास्थल पर पहुंच गये। जांच के दौरान दोनों की शिनाख्त मुलत: बीबीनगर बलंदशहर हाल वैशाली निवासी ४० वर्षी रणपाल सिंह व ३८ वर्षीय पत्नी रेखा के रूप में हुई। इस संदर्भ में डीसीपी ग्रामीण जोन रवि कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच के दौरान जो बात सामाने आई है उससे पता चला है कि होली मनाने के ये दोनों गांव जाने के लिये वैशाली से चले थे। जब वो दोनों गांव नहीं पहुंची तो उनके परिजनों ने आठ मार्च को बीबी नगर थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज करवा दी थी। श्री कुमार ने बताया कि पति-पत्नि मुरादनगर क्षेत्र में कैसे पहुंचे और उनकी हत्या किसने और क्यों कि पुलिस इसकी जांच में जुटी है। वहीं पुलिस की कई टीम वैशाली से लेकर मुरादनगर घटनास्थल की सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।