नोएडा (युग करवट)। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया है। उनकी जगह अभी तक किसी की तैनाती नहीं हुई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा शहर में स्थित एक विश्वविद्यालय में पढऩे वाले चार छात्रों शनिवार को एलजी गोल चक्कर के पास से गुजर रहे थे, इसी दौरान उनकी कार आबकारी विभाग में तैनातिक सिपाही की कार से टकरा गई। इसमें छात्रों की कार का शीशा टूट गया। आरोप है कि सिपाही कार लेकर भाग गया। इसकी शिकायत करने पर पुलिस ने आबकारी निरीक्षक के दबाव में हिरासत में लेकर छात्रों पर ही कार्रवाई कर दी। हालांकि पुलिस का कहना है कि आबकारी सिपाही छात्रों के उत्तेजित होने पर अपने दफ्तर आ गया था। इसके बाद छात्र भी दफ्तर पहुंचे और हंगामा करने लगे थे। यह मामला सोशल मीडिया पर तूल पकड़ा। इस मामले में मुख्यमंत्री व लखनऊ के आला अधिकारियों को टैग करके सोशल मीडिया पर लिखा जाने लगा। उसके बाद मामले में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया गया।