मेरठ (युग करवट)। कांवडिय़ों की सहायता करके पुण्य कमाने के लिए सरधना पुलिस भी कांवड़ यात्रा में शामिल हो गई है। पुलिसकर्मी भी भोलों की कांवड़ लेकर कुछ दूर तक उनके साथ चल कर राहत देने में जुट गए हैं।
राजस्थान के कांवडि़ए की सहायता के लिए सरधना पुलिस इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी दौराला रोड पुल से लेकर नानू पुल तक कांवड़ लेकर चले।
इसके अलावा अन्य पुलिसकर्मी भी अपने कंधों पर कांवड़ लेकर कई किलोमीटर तक की यात्रा करने में शामिल रहे। वर्दी में कांवड़ लेकर चलते पुलिसकर्मी आकर्षण का केंद्र बने।