गाजियाबाद (युग करवट)। थाना दिवस पर मुरादनगर थाने के एसओ मुकेश सोलंकी ने अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर फरियादियों की फरियाद सुनी। इस अवसर पर जितनी शिकायते पुलिस को मिली उनमें से अधिकांश शिकायतों का निसतारण मौके पर ही कर दिया गया। यह कहना है एसीपी मसूरी नरेश कुमार सिंह का। इसके अलावा मसूरी थाने में भी थाना दिवस के दौरान दर्जनों लोगों ने अपनीञ्अपनी समस्याऐं पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को बताई।